प्रयागराज, फरवरी 22 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के मेला क्षेत्र के सेक्टर सात स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने कुम्भ अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यक्रम की सराहना की। प्रो. संजय सिंह ने यादों को साझा करते हुए कहा कि 2002 से 2005 तक जब उनके पिता प्रो. डीपी सिंह मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति थे, तब गंगा किनारे इस शिविर में आने का अवसर मिला था। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मुक्त विश्वविद्यालय आज भी संगम क्षेत्र में शिविर लगाकर सामाजिक जन जागरूकता के कार्य को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जब करोड़ों लोग प्रयागराज में महाकुम्भ के अवसर पर स्नान करने आ रहे हैं तो ऐसे समय पर कुम्भ अध्ययन कार्यक्रम...