कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार को जिले के अधिकारियों को जनहित गारंटी व सूचना का अधिकार अधिनियम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम/मुख्य निरीक्षक विपिन कुमार गंगवार की ओर से दिया गया। एनआईसी सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम एवं सूचना का अधिकार अधिनियम के मुख्य प्रावधानों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को समयबद्ध रूप से सेवाएं उपलबध कराए जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से अधिनियम को लागू किया गया है। इसके लिए पदाभिहित अधिकारी नामित करने का प्रावधान किया गया। पदाभिहित अधिकारी निर्धारित सम...