रामपुर, जुलाई 13 -- पतंजलि परिवार की एक बैठक शनिवार को जिला परिषद मार्ग स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। भारत स्वाभिमान के प्रांतीय प्रभारी अनिल सिक्का ने बैठक में बोलते हुए कहा कि पतंजलि योगपीठ जन जन के विश्वास का केंद्र बन चुका है,जहाँ से योग आयुर्वेद और स्वदेशी को प्रोत्साहन मिला है। बदलती जीवन शैली और असंतुलित आहार विहार के कारण लोग रोगी हो रहे हैं। उसका उपचार आयुर्वेद के द्वारा सरलता से संभव हुआ है। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुकूल शिक्षा प्रदान के लिए पतंजलि योगपीठ के निर्देशन में भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य आधुनिक शिक्षा को शामिल करते हुए भारतीय ज्ञान और पारंपरिक शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर बैठक में सतीश सक्सेना ,अभिलाष मिश्रा ,रवीन्द्र कपूर ,वि...