रुडकी, जनवरी 22 -- नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 1 और 2 (आदर्श नगर) के निवासियों के लिए आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार में 30 से अधिक शिकायतें आई। शिविर में मेयर अनीता देवी अग्रवाल और निगम अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की शिकायतें सुनीं। कार्यक्रम में जल निकासी, नाला निर्माण, जलभराव और अतिक्रमण जैसे मुद्दे सबसे अधिक छाए रहे। वार्ड संख्या एक के पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार ने मलकपुर चुंगी से न्यू आदर्श नगर होकर पठारपुरा से नदी तक बड़े नाले के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नाले के अभाव में क्षेत्र को जलभराव से निजात मिलना संभव नहीं है। वहीं वार्ड संख्या 2 के पार्षद सचिन कश्यप ने जलभराव की गंभीर समस्या उठाई। उन्होंने निगम की विवादित भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों और वहां संचालित अवैध नर्सरी का मुद्दा उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग ...