हजारीबाग, अप्रैल 27 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के बाजार रोड के साईं कम्प्लेक्स स्थित जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान सत्र 2024/25 बैच के छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने निदेशक दिलीप कुमार नायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले लोगों को कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए प्रखंड से बाहर जाना पड़ता था। लेकिन बरकट्ठा में जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान में बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है। समारोह में 183 छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर प्रमाण पत्र वितरण किया गया। संस्था निदेशक दिलीप कुमार नायक ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि कम खर्च में जन जन तक कम्प्यूटर का ज्ञान पहु...