बागपत, अक्टूबर 30 -- गुरुवार को ग्राम सचिवालय बिजरोल में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख सचिव आयुष विभाग व जिले के नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान डीएम अस्मिता लाल, एसडीएम भावना सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा प्रमुख सचिव को समस्याओं से अवगत कराया। 4000 से अधिक बच्चों को डीबीटी की सुविधा से वंचित पाए जाने पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। अधिकारियों ने आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र के बनने में आ रही समस्याओं का हवाला दिया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की मनमानी ढंग से की जा रही कार्रवाई, गलत अंश निर्धारण, निर्माण में खामियां, अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। जिस पर प्रमुख सचिव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्...