गाजीपुर, सितम्बर 19 -- मुहम्मदाबाद। बैजलपुर स्थित सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ धाम महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रभागीय निदेशक गाजीपुर अजीत प्रताप सिंह और नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों के साथ पर्यावरण संरक्षण, सघन वृक्षारोपण एवं किसानों को वृक्षारोपण से जोड़ने के लिए संवाद किया गया। प्रभागीय निदेशक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को आम, जामुन, महुआ, महोगनी ,बेल तथा अन्य फलदार पौधे लगाने को प्रेरित कर रहे हैं। बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि परियोजना बनाकर किसानों को उनकी मांग के अनुसार पौधे दिए जा रहे हैं। इस दौरान श्रीराम राय कमलेश, आदित्य यादव, उपेन्द्र वर्मा, आशीर्वाद सिंह, अश्वनी राय, जितेंद्र राय ,सौरभ कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...