गुड़गांव, अगस्त 15 -- गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को बड़े ही आन बान ओर शान के साथ फहराकर सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हरियाणा,आरएसएस के प्रान्त संघचालक प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि व रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा ने मुख्य संरक्षक के नाते शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की छटा बिखेरी। इस मौके पर भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाए गए। एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड करते हुए सलामी दी गई। मुख्य अतिथि प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, ब...