महाराजगंज, सितम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीना की अगुवाई में नौतनवा के वनटांगिया ग्राम नई कोट में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। लोगों से योजनाओं का आवेदन लिया गया। आयुष्मान कार्ड मुहैया कराते हुए बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। लोगों की समस्या सुनकर आला अधिकारियों ने उनके निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दिया। इससे पूर्व खुर्रमपुर, सोहगीबरवा और उसरहवा में भी जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान डीएम व एसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराते हुए बाकी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के विषय में अवगत कराया गया। इसके अलावा मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए ...