नई दिल्ली। पीटीआई, जनवरी 29 -- दिल्ली में इन दिनों यमुना में कथित तौर पर जहर मिलाने के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसे लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का यह आरोप कि यमुना के पानी में 'जहर' मिलाया जा रहा है और राष्ट्रीय राजधानी में 'नरसंहार का प्रयास' हो रहा है, बेहद आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला है। पलटवार करते हुए आप ने कहा कि उपराज्यपाल को जन कल्याण और अपने 'राजनीतिक आकाओं' में से किसी एक को चुनना होगा। एलजी सक्सेना ने मीडिया में आईं खबरों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में जहर मिलाने और दिल्ली में ''नरसंहार' का प्रयास करने के केजरीवाल के आरोप 'अत्यं...