मुजफ्फर नगर, जून 21 -- शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि, वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 150 वीं जयंती पर श्री शुकदेव आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों ने 410 रोगियों को परामर्श देकर निःशुल्क दवाइयां वितरित की। स्वामी कल्याणदेव अनुराधा धर्मार्थ चिकित्सालय पर आयोजित शिविर का शुभारंभ पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि टिकोला चीनी मिल के निदेशक सुधीश प्रकाश ने किया। उद्योगपति सुधीश प्रकाश ने कहा कि स्वामी कल्याणदेव महाराज ने मनुष्य को शिक्षित बनाने तथा स्वस्थ रखने को शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में 250 से ज्यादा संस्थाएं स्थापित कर राष्ट्र की अमूल्य सेवाएं की।श्री शुकदेव आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ एम एल रंगा ने कहा कि शिक्षा ऋषि ने वंचित, शोषित और पिछड़...