पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विश्व शांति व जन कल्याण के लिए पूर्णिया में लोक कल्याणार्थ, वैदिक शांति यज्ञ एवं शतचण्डी पाठ का आयोजन किया। पूर्णिया में स्वर्गीय पंडित जालंधर झा के सुपुत्र पडित प्रभाष चंद्र झा का नेतृत्व व मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। गुरुकुल के पंडितों के इस दल में मुख्य रुप से मिथिलांचल के पंडित मोहर शास्त्री एवं पंडित परशुराम चंद्र झा अगुवाई कर रहे हैं। इसमें पंडित मानव ठाकुर,पंडित मनोहर ठाकुर, पंडित कन्हैया झा प्रथम, पंडित शिवम झा, पंडित सूरज झा, पंडित कन्हैया झा द्वितीय, पंडित बिट्टू झा, पंडित श्याम रमन झा, पंडित सुंदरम झा, पंडित रोहित झा, शिवम झा द्वितीय एवं पंडित कार्तिक ठाकुर शामिल हैं । गुरुकुल से ज्ञानार्जनकर पंडित के रूप में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित कर रहे इन युवाओं का कहना है कि वर्तमान में ...