बिजनौर, फरवरी 18 -- मा. सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट-2013 के अनुपालन के लिये समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मा. सदस्य द्वारा मैनुअल स्कैवेंजर एवं अस्वच्छ शौचालयों के सर्वेक्षण-2024 को मा. उच्चतम न्यायालय के 20 अक्टूबर,2023 के आदेश अनुपालन में जारी भारत सरकार की गाइड लाईन के अनुरूप पुनः कराये जाने तथा सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई में कार्यरत कार्मिकों को नमस्ते पोर्टल पर पंजीकृत, प्रशिक्षण व सुरक्षा किट भी प्रदान किये जाने, समस्त नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में लगे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निर्धारित दर के अनुसार ही वेतन भुगतान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागीय...