सहरसा, दिसम्बर 26 -- सहरसा, निज संवाददाता। जनकल्याणकारी योजनाओं का डाक विभाग मजबूत स्तंभ बन चुका है। ये बातें पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने डाक महामेला सह सम्मान समारोह को संबोधित करते कही। ग्राहक सेवा को प्राथमिकता और नवाचार का अधिक से अधिक उपयोग करने की उन्होंने सलाह दी। डाक विभाग की बचत, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि, महिला सम्मान निधि योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए उन्होंने कहा। डाक महाध्यक्ष का डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने स्वागत और अभिनंदन किया। डाक महाध्यक्ष ने डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीपीसी इंचार्ज सिद्धार्थ गौतम, बीपीएम कुंदन कुमार, रविन्द्र कुमार, ललन, राणा सिंह, दुलार चंद्र तांती, लक्ष्मण यादव, रवि रंजन सिंह, मणि, शंभु प्रसाद सिंह सहित अन्य को पुरस्कार किया। अन्य क्षेत्र में उत्...