मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन गुरुवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सिविल लाइन रोड स्थित सिटी क्लब के मैदान में मंडलस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरे सिटी क्लब मैदान को बसपाई झंडे और बैनरों से सजाया गया था। क्लब के दोनों प्रवेश द्वार को उत्साह के प्रतीक सतरंगी गुब्बारे लगाए गए थे। बसपा ने पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिन के बहाने भीड़ जुटा कर अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास कराया। साथ ही वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा क्षेत्र चुनाव में एक बार फिर यूपी की सत्ता की बागडोर पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन के उपहार में सौंपने की हुंकार भरी। इससे पहले मुख्य अतिथि पार्टी के मंडल प्रभारी गुड्डू राम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ए...