संभल, मार्च 8 -- जिला अस्पताल में शुक्रवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जन औषधि योजना के सात वर्ष पूरे होने पर इसके महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने की। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. तरुण पाठक सहित जिले के चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जन औषधि केंद्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देशभर में करीब 15,000 जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जिन्हें बढ़ाकर 25,000 तक किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जन औषधि केंद्रों पर दवाएं बाजार मूल्य से 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती मिलती हैं। डीएम ने उदाहरण देकर बताया कि जिस तरह एक सामान्य समोसा ठेले पर 5 का मिलता है, लेकिन किसी बड़े रेस्...