जहानाबाद, मार्च 2 -- ब्रांडेड दवा जन औषधि केन्द्र में कम कीमत पर है उपलब्ध जन औषधि दिवस पर कुर्था में आरोग्य मेला का किया गया आयोजन कुर्था, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना द्वारा सातवीं जन औषधि दिवस पर सेवा सप्ताह के तहत रविवार को कुर्था में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। कुर्था बाजार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ निशा कुमारी ने की। सेवा सप्ताह के दूसरे दिन लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज कुमार द्वारा 100 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। इस मौके पर बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि कुर्था में जनऔषधि केंद्र खुलने से प्रखंडवासियों को काफी कम कीमतों में महत्वपूर्ण दवाएं मिल रही...