कानपुर, अगस्त 8 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अस्पतालों में आने वाली मरीजों को सस्तीदर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए खेाले गए जन औषधि केंद्र संचालकों की कमाई का जरिया बन गए हैं। वहां आने वाले मरीजों को जन औषधि वाली दवाइयां देने के बजय बाहर की महगे दामों की दवाइयां बेंची जा रही है। जबकि इसका बिल भी नहीं दिया जा रहा है। गुरूवार को सिठमरा से आए एक मरीज को सीएचसी रूरा के जनऔषधि केंद्र संचालक ने बाहर की दवाइयां देकर तीन सौ रुपये वसूल लिए मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अफसरों को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सिठमरा गांवका रहने वाला आकाश शर्मा पेट दर्द से पीड़ित होने के कारण उपचार करने के लिए सीएचसी रूरा आया था। यहां पर्चा बनवाने के बाद उसने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने उसको अस्पताल मे ंदवा एपलब्ध नहीं होने पर जन औषण...