बेगुसराय, मार्च 3 -- बखरी। मुख्य बाजार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। केंद्र संचालक डॉ. भूषण कुमार भास्कर ने बताया कि कैंप में लोगों का मुफ्त में ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, वजन, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच की गई। साथ ही पेशेंट को रोग के अनुसार उनके बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यह केंद्र खासकर गरीब गुरबे लोगों की मदद के लिए खोला गया है। उक्त केंद्र पर बाजार से बहुत सस्ती दर पर मेडिसिन दिया जाता है। ताकि कमजोर वर्ग के लोगों को इलाज के बाद दवा के लिए कहीं और भटकना ना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...