प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसआरएन अस्पताल की ओपीडी में सूचना चस्पा कर दी गई हैं कि दवाएं जन औषधि केंद्र और अमृत फार्मेसी से लें क्योंकि जन औषधि केंद्र पर दवाएं 50 से 80 फीसदी और अमृत फार्मेसी पर 60 फीसदी छूट पर मिलती हैं। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के बाद जिन मरीजों को अस्पताल के नि:शुल्क काउंटर पर दवाएं नहीं मिल पाती उनके लिए यही दो दुकानें सस्ती दवा लेने सहारा हैं। अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर प्रतिदिन 400 से 500 मरीज दवाएं लेने आते हैं। इन लोगों का कहना है जब पैसे देते हैं दवा का बिल भी मिलना चाहिए क्योंकि बिल न मिलने से यह पता नहीं चल पाता कि किस दवा में कितनी छूट मिली है या नहीं मिली है। काउंटर पर दवा ले रहे मेजा के रमाशंकर ने बताया कि गैस्ट्रोलॉजी विभाग में डॉ. एसके प्रजापति को दिखाया था। ...