बरेली, फरवरी 22 -- जिला अस्पताल का शनिवार को अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रीति जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया तो कई खामियां मिलीं। जन औषधि केंद्र पर ताला लगा था तो रैन बसेरे में गंदगी थी। उन्होंने पैथोलॉजी, ओपीडी, फार्मेसी भी देखी। अपर आयुक्त ने कई कर्मचारियों के काम में लापरवाही मिलने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी, ओटी में व्यवस्था सही मिली, लेकिन ओपीडी में बलगम जांच केंद्र में मरीजों की भीड़ थी। यही हाल पैथोलॉजी का था, जहां कई मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने के लिए खड़े थे। अपर आयुक्त ने बलगम जांच केंद्र पर भीड़ होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मरीजों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जन औषधि केंद्र पर ताला बंद देख संचालक से जवाब-तलब करने को कहा। रैन बसेरा में काफी गंदगी थी। यह देख अपर आयुक्त ने नाराजगी जत...