हरदोई, नवम्बर 20 -- फोटो 06 जन औषधि केंद्र के बाहर लगी मरीजों की लाइन हरदोई, संवाददाता। हाकिमों के दखल के बाद जन औषधि केंद्र सामान्य दवाओं की उपलब्धता बढ़ने से मरीज को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन इंप्लांट खरीदने की जरूरत पड़ने पर मरीजों को बाहर मेडिकल स्टोर का ही सहारा लेना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज और जन औषधि केंद्र दोनों जगह पर ही जाने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। सर्दी, जुखाम, बुखार कि अगर दवा खरीदनी है तो जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध हो रही है। अगर किसी मरीज के तीमारदार को फैक्चर होने पर कोई इंप्लांट की जरूरत है तो फिर जन औषधि पर कोई भी राहत मिलने वाली नहीं है। ऐसी आवश्यकता पड़ने पर तीमारदार को बाहर मेडिकल स्टोर की ही शरण में जाना पड़ रहा है। मरीजों की माने तो इंप्लांट काफी महंगे मिलते हैं। ऐसे में इंप्लांट खरीदने को लेकर मरीज को किसी ...