हल्द्वानी, अप्रैल 12 -- - सहकारिता विभाग की योजना अधर में लटकी - गौलापार कुंवरपुर में खुला पहला केंद्र, अन्य छह के लिए प्रयास जारी हल्द्वानी संवाददाता। सरकारी दवाओं को सस्ती दरों पर आम जनता तक पहुंचाने की केंद्र सरकार की योजना "प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र" को नैनीताल जिले में विस्तार देने की कोशिशें स्टॉफ नहीं मिलने और जगह नहीं मिल पाने के कारण रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं। सहकारिता विभाग द्वारा जिले में कुल सात जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई गई थी। इनमें से केवल एक केंद्र गौलापार कुंवरपुर स्थित सहकारी समिति कार्यालय में शुरू हो पाया है बाकी छह केंद्रों के लिए अभी तक न तो स्थान मिल पाया है और न ही संचालन के लिए फार्मासिस्टों की व्यवस्था हो पाई है। सहकारिता विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जेनेटिक दवाइयां पहुंचाने की योजन...