गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। संयुक्त अस्पताल में चल रहे जन औषधि केंद्र को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया जा रहा है। केंद्र की ओर से दो रिमाइंडर के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। इसके वजह से केंद्र के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। संयुक्त जिला अस्पताल की तीन सदस्यीय टीम ने 11 नवंबर को जन औषधि केंद्र पर छापेमारी कर करीब 40 तरह की निजी कंपनियों की दवाएं बरामद की थीं। इनमें एंटीबायोटिक सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन तक शामिल थे. सभी दवाओं को सील कर दिया गया है। केंद्र से निजी दवाएं बेचकर मरीजों को सरकारी रेट की जगह महंगी दवाएं बेची जा रही थीं। एक मरीज की शिकायत पर केंद्र पर छापा मारा गया था। तीन सदस्यीय टीम ने जन औषधि केंद्र की तलाशी में 16 इंजेक्शन समेत 40 दवाएं निजी कंपनियों की दवाएं बरामद की थी। सीएमएस डॉ. स...