चम्पावत, नवम्बर 11 -- डीएम मनीष कुमार ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन औषधि के संचालक को बदलने के निर्देश दिए। मरीजों और तीमारदारों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। सोमवार देर रात डीएम मनीष कुमार ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्ड, प्रसूति गृह, दवा वितरण केंद्र और स्वच्छता व्यवस्था देखी। डीएम ने सीएमओ डॉ. देवेश चौहान को अस्पताल की व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को प्रतिदिन चादर बदलने और जन औषधि केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संचालक को तुरंत बदलने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, बायो मेडिकल वेस्ट की सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने को कहा। भविष्य में किसी भी प्रकार की श...