हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद में पशुपालकों को अब अपने पशुओं के इलाज पर अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। जन औषधि केंद्र की तर्ज पर जिले में पशु औषधि केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां रोजमर्रा में उपयोग होने वाली दवाएं, टीके, विटामिन और मिनरल मिक्सचर समेत अन्य पशु चिकित्सीय सामग्री बाजार से काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग का दावा है कि इस कदम से पशुपालकों को आर्थिक राहत मिलेगी और पशुओं में बीमारियों की रोकथाम भी आसान होगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह ने बताया चरणबद्ध तरीके से जनपद की प्रत्येक महत्वपूर्ण पशु चिकित्सालय इकाई में यह सुविधा शुरू की जाएगी। केंद्र पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी, जिनकी सूची भी समय-समय पर अपडेट की जाएगी। बताया वर्तमान में कई बार बाजार में दवाएं महंगी होने के कारण पशुपालक पशुओं का इलाज ...