गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। संयुक्त जिला अस्पताल में निजी कंपनियों की दवा बेचने वाले जन औषधि केंद्र का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी है। औषधि सुरक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि की। विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। मंगलवार को संयुक्त जिला अस्पताल की तीन सदस्यीय टीम ने जन औषधि केंद्र पर छापेमारी कर करीब 40 तरह की निजी कंपनियों की दवाएं बरामद की थीं। इनमें एंटीबायोटिक सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन तक शामिल थे। सभी दवाओं को सील कर दिया गया है। सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि मरीजों को महंगी दवाएं खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा था। रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जा रही। सीएमओ ने औषधि सुरक्षा विभाग को पत्र भेजने के साथ फर्म को भी नोटिस जारी करने की बात कही है। विभाग का कहना है कि जन औषधि केंद्रों की...