अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए केंद्र सरकार ने वृहद योजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए। लेकिन, जनपद के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इन केंद्रों की स्थिति देखने पर तस्वीर थोड़ी उलझी हुई नजर आती है। कहीं केंद्र पूरी तरह चालू हैं, तो कहीं लाइसेंस की मंजूरी मिली है पर ताले लटके हैं। कई जगहों पर अभी तक प्रक्रिया अधूरी है। जनपद के 20 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है। इनमें से चंडौस, छर्रा, गंगीरी, जवां, खैर, लोधा जैसे ब्लॉकों में केंद्र पूरी तरह संचालित हो चुके हैं। यहां दवाओं का वितरण भी हो रहा है। इन केंद्रों से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को बाजार दर से कम दामों पर दवाएं मिल रही ...