गोपालगंज, जून 13 -- विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के तहत सिविल कोर्ट परिसर में स्थायी लोक अदालत की हुई स्थापना अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ल ने गुरुवार को किया योगदान गोपालगंज ,विधि संवाददाता । अब जिले में जनोपयोगी सेवाओं से जुड़े विवादों का सुलह के आधार पर त्वरित निष्पादन हो सकेगा ।इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के तहत सिविल कोर्ट गोपालगंज के परिसर में स्थायी लोक अदालत की स्थापना की गई है।इसके अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ल ने गुरुवार को योगदान कर लिया। वहीं इसके सदस्य के रूप में दिव्यांशी मिश्रा एवं राजेश रंजन कुमार ने पूर्व में ही योगदान कर लिया है।बताया जाता है कि स्थायी लोक अदालत एक ऐसी न्याय व्यवस्था है, जो जनता को बिजली, पानी, सड़क, परिवहन, डाक, ...