लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- सौंठन के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने सीएचसी अधीक्षक फरधान से शिकायत कर आरोप लगाया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के खाते से सीएचओ शिवानी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। प्रधान ने कहा कि 11 अगस्त को बैंक स्टेटमेंट निकालते समय यह धोखाधड़ी सामने आई। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी को तत्काल निलंबित करने, कठोर दंड देने और पूरी रकम वापस कराने की मांग की है। प्रधान ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...