चक्रधरपुर, नवम्बर 17 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त समन्वय के तहत जन आरोग्य समिति के सदस्यों के क्षमता वर्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में बीडीओ कांचन मुखर्जी शामिल हुए। कार्यक्रम में जन आरोग्य समिति के सदस्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, चिकित्सा पदाधिकारी, एनजीओ सदस्य, एएनएम थे। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के मुख्य बिंदु कार्यशाला जन आरोग्य समिति को प्रभावी बनाने के लिए जन आरोग्य समिति के सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में व्यापक चर्चा की गई।राकेश उरांव, सुनील कुमार मारवा, छबिता प्रधान, शीला जोंको, दशना जोकों आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...