घाटशिला, दिसम्बर 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा सीएचसी में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.उत्पल मुर्मू की अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (मानसी प्लस) और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान मानसी परियोजना के जिला समन्वयक ने पंचायत प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ हो सकें। साथ ही बेहतर समन्वय के जरिए ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना। इस अवसर पर मानसी के प्रखंड समन्वयक सहित अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...