मेरठ, जनवरी 10 -- सरधना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्टेट डिस्पैचेशन कमेटी के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन अजय आलोक, डीजी मेडिकल एंड हेल्थ डॉ. अतुल कुमार (आईएएस), पीएम-जेएवाई के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. संदीप गोयल, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक नरेन्द्र कुमार, डीआईओ शरद हर्षवर्धन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, योजना के क्रियान्वयन, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं तथा अभिलेखों की गहन समीक्षा की। सीएचसी सरधना की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया। संबंधित स्टाफ को निर्देश दिए कि जन आरोग्य योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों त...