सोनभद्र, अगस्त 3 -- सोनभद्र/खलियारी। हिसं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रॉबर्ट्सगंज एवं खलियारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 97 मरीजों का उपचार हुआ। इसमें मौसमी बुखार के साथ ही सर्दी, खांसी के मरीज बड़ी संख्या में पहुंचें। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते उपचार किया गया। निशुल्क दवा भी वितरित किया गया। बदलते मौसम में सेहत के प्रति विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रॉबर्ट्सगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.जेपी सिंह ने बताया कि जन आरोग्य मेले में 32 मरीजों का उपचार किया गया। अधिकांश मरीज वायरल से पीड़ित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सभी को दवा दिया गया। इस मौके पर मनोज राठौर, कृष्णकांत चौबे आदि उपस्थित रहे। वहीं नगवा...