अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़। रविवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन आरोग्य मेले आयोजित किए गए। प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत आगामी राज्य स्तरीय सुपरविजन की तैयारियों को परखने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण माना गया। मेले में टीकाकरण, बीमारियों की जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण सलाह, एएनसी चेकअप, आयुष पद्धति परामर्श और दवा वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा ने लोधा ब्लॉक सहित कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय समीक्षा से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं और मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जिनके नेतृत्व में यह मेले...