संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में रविवार को 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। आरोग्य मेले में सबसे अधिक त्वचा के 227 मरीज आए। कुल 1295 मरीजों का मेले में उपचार किया गया। आरोग्य मेले में श्वांस के 98, लीवर के 22, उदर रोग के 128, एक मरीज टीबी के संदिग्ध मिले। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 1295 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। 42 मलेरिया के संभावित मरीज मिले। पांच मरीजों क नेत्र का परीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांड़े कला व बूधा कला पर मरीजों की अधिकता रही। सभी केंद्रों पर महिलाओं की जांच, फैमिली प्लानिंग, बीपी तथा शुगर की जांच की गई। इस मेला में महिला मरीजों की संख्या 572 व पुरुष मरीजों की संख्या 502 के साथ ही बच्चों की संख्या 221 रही।

हिंदी हिन्दुस्त...