शामली, नवम्बर 16 -- आयुष्मान आरोग्य मेले में रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे, जहां 102 मरीजों की ओपीडी की गई। जिसमें शामिल खांसी के 20, बुखार के 10, हाई बीपी के 6, एलर्जी के 14 सहित विभिन्न समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच कर प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रभारी निरीक्षक डा. तरूण ने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। चौसाना थानाभवन मार्ग पर पीएचसी मेले में डा. अशोक कुमार सैनी ने मरीजों की जांच की, फार्मेसिस्ट अरविंद कुमार ने दवाइयों का वितरण किया और एलटी पारुल ने कुल 10 जांचें कीं। इनमें 5 मलेरिया और 5 डेंगू टेस्ट शामिल थे। सभी रिपोर्टें निगेटिव आईं। टीम ने मरीजों को मौसम परिवर्तन के दौरान सावधानी बरतने और स्वास्थ्य संबंधी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी। वार्ड ब्वॉय सौरभ ने पूरे मेले में मरीजों को पंजीकरण...