रामपुर, अक्टूबर 27 -- जिले भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। इसमें 1995 मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। सर्वाधिक 379 चर्म रोग के मरीज पहुंचे। 119 बुखार, 126 डायबिटीज और 162 पेट से जुड़ी समस्याओं के मरीज पहुंचे थे। सुबह 10 बजे चिकित्सकों ने बैठकर मरीजों को देखना शुरू किया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की लाइन लग गई। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों त्योहार के मौसम में लोगों का खानपान बदला है। मिठाइयां और तला भुना अधिक खाने से गैस्ट्रो समस्याएं बढ़ी हैं। इसके अलावा त्वचा और बुखार के रोगी भी बदलते मौसम में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते हुए उपचार को पहुंचे थे। चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी है कि बाहर की चीजों से परहेज करें और तला भुना न खाएं। जन आरोग्य मेला में 886 महिला मर...