बलरामपुर, अक्टूबर 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2249 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में सबसे अधिक वायरल बुखार व सर्दी जुकाम के साथ-साथ संक्रामक रोगों के मरीज आए हुए थे। इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें दवाएं उपलब्ध करायी गईं। सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जन आरोग्य मेले में रविवार को 928 पुरुष, 772 महिलाएं एवं 549 बच्चों का उपचार किया गया है। मेले में आए मरीजों का पंजीकरण कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। उच्च रक्तचाप, सुगर, टीबी, कुष्ट, नेत्र एवं दंद रोगियों पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही मेले में आई गर्भवती महिलाओं एएनसी जांच कर उन्हें परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श और बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। इसी के सा...