हरदोई, जनवरी 11 -- हरदोई, संवाददाता। जन आरोग्य मेले में अव्यवस्थाएं अब सुधरने लगी हैं। रविवार को मेले में सर्दी का असर दिखा। कहीं डाक्टर तो कहीं फार्मासिस्ट विलंब से पहुंचे। कई केंद्रों पर मरीजों का चिकित्सक इन्तजार करते रहे। वहीं मरीजों का कहना है कि जांच खानापूर्ति तक सीमित है। दवाओं की कमी और अधूरी जांच से धीरे धीरे लोगों ने आना ही कम कर दिया है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भवनाथ पांडेय ने बताया कि लगातार निगरानी कराई जा रही है। कमियां मिलने पर लोग लिखित शिकायत करें। समाधान कराया जाएगा। गौरी खालसा में आयोजित हुआ आरोग्य मेला कछौना। विकास खण्ड के ग्राम गौरी खालसा मे आरोग्य मेला आयोजित कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयीं। रविवार को गांव की न्यू पीएचसी पर आयोजित इस आरोग्य मेले के दौरान कई मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का ला...