सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- सोनभद्र/खलियारी,हिटी। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खलियारी पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज पहुंचे थे। दोनों जगहों पर पहुंचे 60 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। चिकित्सकों ने ठंड से बचाव की सलाह दी। राबर्ट्सगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित हुए सीएम आरोग्य मेले में कुल 25 मरीजों की जांच कर दवा वितरित किया गया। मेले में अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित पाए गये। आरोग्य मेले में आये सभी मरीजों को जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराते हुए छुट्टी दे दी गयी। इस मौके पर डा. जेपी सिंह समेत अन्य अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। इसी तरह नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर आरोग्य मेला में ...