रामपुर, सितम्बर 14 -- रामपुर। मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों वायरल बुखार के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में बुखार पीड़ित मरीजों की भीड़ है। रविवार को जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बुखार पीड़ितों की संख्या अधिक है। नगरीय पीएचसी अजीतपुर, ज्वालानगर आदि में सुबह से मरीजों की भीड़ है। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि सभी पीएचसी पर जन आरोग्य मेला का आयोजन हो रहा है। चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...