रामपुर, अगस्त 11 -- जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर सुबह से ही चिकित्सक मरीजों को देखने के बाद परामर्श दे रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों मौसम परिवर्तन के कारण वायरल फीवर, खांसी और चर्म रोग से जुड़ी समस्याओं के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। त्योहार पर गलत खानपान की वजह से पेट से जुड़ी समस्याओं में भी इजाफा हुआ है। प्रभारी सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जन आरोग्य मेला में सुबह से मरीजों की भीड़ है। चिकित्सक मरीजों को परामर्श देने का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...