आजमगढ़, जनवरी 5 -- आजमगढ़। जनपद के सभी प्राथमिक और नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन किया। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने औचक निरीक्षण किये। डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी के अनुपस्थिति मिलने पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण के दौरान सठियांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. शबाना की मेला दिवस पर ड्यूटी बड़हलगंज (जहानागंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में निर्धारित थी। निरीक्षण के समय न तो बड़हलगंज और न ही सठियांव केंद्र पर उपस्थित पाई गईं। सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही सठियांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति भी अपेक्षित संख्या में नहीं पाई गई। सीएमओ ने अधीक्षक से स्थिति की जानकारी मांगी एवं आवश्यक निर्देश दिए। जनपद...