एटा, नवम्बर 23 -- अलीगंज। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का सीएमओ डा.राजेन्द्र प्रसाद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ को तीन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने अनुपस्थिति स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी से कर्तव्य पालन करने को निर्देशित किया है। रविवार को सीएमओ डा.राजेन्द्र प्रसाद ने अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगला गजपति, भदकी, अलीपुर, नयागांव और राजा का रामपुर समेत कुल पांच पीएचसी पर यह मेला आयोजित किया गया। मेले में लोगों की सुविधा के लिए दस सेवा पटल स्थापित किए गए। जिन पर विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था की गई थी। निरीक्षण में सीएमओ ने पीएचसी भदकी पर तै...