रामपुर, जनवरी 12 -- एडी हेल्थ मुरादाबाद डा. आशु अग्रवाल ने रविवार को नगरीय क्षेत्र में पहुंचकर जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले मरीज के स्वास्थ्य की बेहतर तरीके से निगरानी होनी चाहिए। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोमहला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई रखने के साथ मरीजों का सही तरीके से उपचार करने के लिए निर्देशित किया। यहां पर नियुक्त चिकित्सक और स्टाफ समय से उपस्थित मिला। दोपहर में 12 बजे तक यहां पर 40 से अधिक मरीजों को देखा जा चुका था। एडी हेल्थ ने स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की उपलब्धता के बारे में भी पता किया और कहा कि मरीजों को सामान्य बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, संक्रमण आदि दवाओं की उपलब्धता बनी रहनी चाहिए। म...