बागपत, जून 16 -- जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 चिकित्सकों व 74 पैरा मेडिकल स्टाप द्वारा एक हजार से अधिक रोगियों को उपचार दिया। सबसे अधिक शुगर के मरीज 68 व 124 त्वचा रोग से संबंधित मरीजों ने उपचार पाया। साथ ही खांसी, बुखार, लीवर, गैस, दस्त, उल्टी व दिल की बीमारी का उपचार कराने के लिए पहुंचे। सीएमओ ने जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। रविवार को जिलेभर के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिनमें 1016 मरीजों को उपचार दिया गया। इनमें 599 पुरुष, 289 महिलाएं और 128 बच्चे शामिल रहे। बागपत पीएचसी पर मेले का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने किया। इसके बाद उन्होंने सी...