बदायूं, मई 4 -- जन आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य में जब से भाजपा सरकार आई है तब से चिकित्सा व्यवस्था बहुत ज्यादा बेहतर हुई है। कहा कि हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम योजनाएं संचालित हैं। जिससे हर व्यक्ति को सीधे-सीधे लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में नये सेंटर भी संचालित किये गये हैं। रविवार को जगत ब्लॉक के ग्राम पंचायत रूखड़ा खौला में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसकी लागत लगभग 32 लाख रुपये है। इस केंद्र पर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ शुगर, कैंसर, टीवी, आदि गंभीर बीमारियों का समय से उपचार...