बदायूं, अक्टूबर 16 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मंदिर शहर के गली मोहल्लों में खोल दिये गये हैं। जिससे मरीजों के लिए उपचार मिल सकें। यहां उपचार लेने को मरीज भी आ रहे हैं लेकिन डाक्टर और एएनएम के न मिलने से आधा-अधूरा उपचार मिल रहा है। इससे मरीजों को दिक्कत हो रही है क्योंकि एक तरह से यहां जन आरोग्य मंदिरों पर उपचार के नाम पर खानापूर्ति है। चिकित्सा विभाग की सुविधाएं काजगों तक ही सीमित दिख रही है। शहर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से संचालित हैं। इसके अलावा जन आरोग्य मंदिर संचालित किये गये हैं। धीरे-धीरे कर शहर में जन आरोग्य मंदिर की संख्या दर्जनभर हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां प्रथम उपचार की व्यवस्था की गई है लेकिन यहां केंद्रों को खोल तो दिया गया है मगर मुख्यमंत्री जन आर...