देहरादून, दिसम्बर 14 -- हरिद्वार। आगामी कुंभ मेला में लघु व्यापारियों को अलग से वेंडिंग जोन में स्थान दिए जाने की मांग को लेकर 16 दिसंबर को जन आक्रोश न्याय रैली निकाली जाएगी। रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान हर की पैड़ी, काली मंदिर, पंतदीप पार्किंग, भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोडा, रेलवे रोड, रोड़ी बेल वाला, विष्णु घाट, कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर मोड़ सहित अनेक क्षेत्रों में लघु व्यापारी संगठनों से समर्थन प्राप्त किया गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि कुंभ मेला में मेला प्रशासन द्वारा रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना तथा उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावल...